शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भीख लेने और देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने वीडियो रिकॉर्ड कर मामले की जानकारी दी। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इससे पहले भी एक मामला दर्ज हो चुका है। लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भोपाल में यह पहली FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, एमपी नगर के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर वाहन चालकों को सामान बेच रहा था। जिसे एक ट्रक वाले ने खरीदा था। समाजसेवी ने इसकी शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान भिखारियों की गैंग ने पुलिस को घेर लिया। अफरा तफरी के माहौल के बीच युवक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: भीख मांगने वाले पर भोपाल में पहली FIR: शख्स ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में भीख मांगना अपराध है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया था। इससे पहले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी भीख मांगने और देने पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश कलेक्टर ने निकाला था। इंदौर में भीख देने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसी तरह भोपाल में भी FIR दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: ‘भिक्षावृत्ति पेशा नहीं मजबूरी’: एक जनवरी से इंदौर में भीख देने वालों के खिलाफ FIR, कलेक्टर से मिलने पहुंचे भिक्षुक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H