ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की ब्रीफिंग के बाद से कर्नल सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) चर्चा में बनी हुई हैं. हर जगह सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) को लेकर ही बातें चल रही हैं. वहीं, अब उनकी जुड़वा बहन डॉ. शाइना सनसारा (Dr. Shayna Sansara) भी चर्चा में आ गई हैं.

फौजी परिवार की बेटियां हैं दोनों

बता दें कि सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) और डॉ. शाइना सनसारा (Dr. Shayna Sansara) एक फौजी परिवार से आती हैं. उनके पिता साल 1971 के बांग्लादेश युद्ध के नायक रहे हैं. उनके दादाजी सेना में थे, चाचा BSF में और परदादा ने ब्रिटिश सेना छोड़कर आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. सोफिया और शाइना की दादी ने साल 1857 के विद्रोह में झांसी की रानी के साथ लड़ने वाले एक पूर्वज की वीरता से भरी कहानी है.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

दोनों बहनों का था एक ही सपना

बचपन में दोनों बहनों सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) और डॉ. शाइना सनसारा (Dr. Shayna Sansara) ने एक सपना देखा था. दोनों को सेना में शामिल होना था, लेकिन तब महिलाओं को इजाजत नहीं थी. लेकिन सोफिया ने हार नहीं मानी और आज वो एक कर्नल हैं और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की ब्रीफिंग के बाद से इतिहास रच रही हैं.

क्या करती हैं शाइना सनसारा

सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) की जुड़वां बहन डॉ. शाइना सनसारा (Dr. Shayna Sansara) को अर्थशास्त्री, पर्यावरणविद्, फैशन डिजाइनर, पूर्व आर्मी कैडेट, और राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित) और वडोदरा की ‘वंडर वुमन’ के नाम से भी जाना जाता है. गुजरात में एक लाख पेड़ लगाने की पहल ने उन्हें देश-विदेश में मशहूर कर दिया. शाइना गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी काफी काम करती रहती हैं. शाइना सुनसारा लायंस क्लब में इंटरनेशनल कमिटी में एनवायरनमेंट चेयरपर्सन हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

ये हैं शाइना सनसारा की उपलब्धियां

बता दें कि डॉ. शाइना सनसारा (Dr. Shayna Sansara) को मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ 2017 और मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं. बचपन में मां की साड़ी काटकर ड्रेस बनाने वाली शाइना की क्रिएटिविटी आज भी उनकी पहचान है.