मनोज यादव, कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के पुत्र संदीप कंवर के साथ हुई मारपीट की घटना पर आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे और उनके पुत्र शिवम पांडे को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर ननकीराम कंवर ने सीएम हाउस के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.

दरअसल, मामला ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और बीजेपी नेता देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय के बीच मारपीट से जुड़ा है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कंवर ने कलेक्टर को लिखी चिट्ठी में बताया है कि उनके बेटे संदीप कंवर ने सृष्टि संस्था में सदस्य बनने के लिए बीस लाख रुपए दिए थे, लेकिन न तो उसे सदस्य बनाया गया और न ही रूपए लौटाए गए.

संदीप रुपयों की मांग को लेकर अपने साथी विश्वनाथ यादव के साथ देवेंद्र पांडेय और शिवम पांडेय के पास गया था, वहां से विश्वनाथ को भगा दिया गया और संदीप को बंधक बनाकर मारपीट और गालीगलौच की गई. इस पूरे मामले कीरामपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई. चौकी में धारा 302, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कोरबा के सिटी कोतवाली को विवेचना के लिए भेजा गया. कंवर का आरोप है कि थाने से धारा 342 हटा दिया गया. बाद में एसपी स्तर के अधिकारियों से बातचीत किए जाने के बाद धारा दोबारा जोड़ी गई.

पूर्व गृहमंत्री ने आरोप लगाया था उच्च स्तरीय दबाव की दलील देकर पुलिस अधिकारी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा आदिवासियों को संरक्षण देना छोड़कर अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कंवर ने कहा है कि यदि 10 सितंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो वह सीएम हाउस के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : BREAKING- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की चेतावनी, कहा- ‘CM हाउस के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा’, जानिए पूरा मामला-