शब्बीर अहमद, भोपाल/पृथ्वीपुर। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने बीएसपी को भी पटखनी दे दी है। कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के बाद अब बसपा नेता नंदराम कुशवाह अपने 2 दर्जन समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
नंदराम कुशवाह साल 2018 में बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, उस दौरान उन्हें तकरीबन 32 हजार वोट मिले थे। वे जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं। पृथ्वीपुर सीट में करीब 30 हजार कुशवाह वोट हैं और नंदराम कुशवाह की कुशवाह समाज में अच्छी पकड़ है। माना जा रहा है कि उनके बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है। कुशवाह समाज के वोट सीधे बीजेपी की झोली में गिर सकते हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस इलाके की तस्वीर बदलनी है। मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि 27 अक्टूबर को फिर पृथ्वीपुर आएंगे। जब यहां की जनता तय करेगी जब मुझे बुलाएगी तब यहाँ आ जाऊंगा।