राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी विरोधी पार्टियों के गढ़ में सेंध लगाने की रणनीति बना रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को भेदने की तैयारी में है। दरअसल, जिला बनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना जाएंगे। कल शनिवार को सीएम पांढुर्ना के दौरे पर रहेंगे।

24 अगस्त को जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक की आधारशिला रखने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की थी। जो बुधवार रात शिवराज कैबिनेट की आखरी बैठक में पांढुर्णा को जिला बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देकर छिंदवाड़ा जिले का परिदृश्य, सामान्य ज्ञान और सियासी भूगोल तीनों बदल गया है।

आचार संहिता लगने से पहले सरकार की बड़ी घोषणा पर अमल: MP के दो नए जिले बने पांढुर्ना और मैहर, आदेश जारी…

इसके बाद गुरुवार को राजस्व विभाग ने दो नए जिलों को लेकर आदेश जारी किया। मध्यप्रदेश शासन के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नए पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा और सौंसर तहसील के कुल 137 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं। इनमें पांढुर्णा के 74 और सौंसर तहसील के 63 पटवारी हल्के शामिल हैं। नए पांढुर्णा जिले का मुख्यालय “पांढुर्णा” होगा।

MP में नया जिला बनते ही कलेक्टरों की हुई पदस्थापना, IAS रानी बाटड बनी मैहर की ज़िला कलेक्टर, अजय देव को मिली पांढुर्णा की कमान

वहीं गुरुवार की रात कलेक्टरों की पदस्थापना की गई। IAS रानी बाटड को मैहर का जिला कलेक्टर बनाया गया। जबकि IAS अजय देव वर्मा को पांढुर्णा जिले की कमान सौंपी गई है।

CM SHIVRAJ
CM SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus