स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम से इरफान पठान और हरभजन सिंह दोनों ही खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर चुके हैं, हरभजन सिंह जहां लंबे समय तक भारतीय टीम से खेलते हुए अपनी फिरकी का जादू बिखेरते नजर आ चुके हैं और दुनिया को अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं तो वहीं इरफान पठान स्विंग का जादूगर माने जाते थे, और बहुत ही कम समय में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक खास पहचान बना ली थी. और अब ये दोनो ही क्रिकेटर फिल्मों की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं जहां एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं.
एक्टिंग की दुनिया में भज्जी की एंट्री
हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर थे और अब एक तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं, एक्टिंग दुनिया में शुरुआत करने जा रहे हैं, हरभजन सिंह संतानम की फिल्म डिकीलूना में काम करेंगे, फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि हरभजन सिंह का फिल्म में अहम किरदार है केजेआर स्टूडियो की ओर से ट्वीट में कहा गया हरभजन सिंह के साथ जुड़ने पर हम काफी उत्साहित हैं आपका स्वागत है.
भज्जी ने किया खास ट्वीट
इतना ही नहीं इस बीच हरभजन सिंह ने भी एक खास ट्वीट किया है जिसमें फिल्म निर्माताओं को तो धन्यवाद कहा ही है साथ उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु की धरती से थलइवर, थाला और थलपति निकले हैं मैं आप लोगों की वजह से ही सिनेमाई पर्दे पर हूं, उनका इशारा सुपरस्टार रजनीकांत अजीत और विजय की ओर था.
गौर करने वाली बात है हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से आईपीएल में खेलते हैं, और ऐसे में वो तमिलनाडु खासा लोकप्रिय हैं.
इरफान की एक्टिंग में एंट्री
जहां एक ओर हरभजन सिंह एक तमिल फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इरफान पठान भी एक दूसरी तमिल फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर रहे हैं, इरफान पठान एक तमिल फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता विक्रम के साथ नजर आएंगे. जिसका निर्देशन अजय गननमुथु कर रहे हैं.
अपनी इस नई पारी को लेकर इरफान पठान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करके लिखा है कि इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं और उनके लिए ये चुनौती की तरह है.