विक्रम मिश्र, लखनऊ. चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में शनिवार देर शाम 24 वर्षीय रूबी देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. इस मामले में मृतका के पिता अमरनाथ की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति अजय कुमार रावत, ससुर अशोक कुमार और सास राजकुमारी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मामले की छानबीन कर तीनों नामजद आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित पलंगा पोस्ट भगौली तीर्थ गांव निवासी अमरनाथ ने वर्ष 2022 में अपनी 24 वर्षीय बेटी रूबी देवी की शादी चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी गांव निवासी अशोक कुमार के बेटे अजय कुमार रावत के साथ की थी. पिता का आरोप है कि अजय व उसके माता-पिता दहेज की मांग कर उसे तरह-तरह की यातनाएं देकर मारते-पीटते थे.

इसे भी पढ़ें : कहां सो रहे जिम्मेदार? बिना सुरक्षा उपकरण के कराया जा रहा था काम, सीवर टैंक में गिरे दो कर्मचारी, मौत

अमरनाथ का आरोप है कि दहेज के लिए पति अजय व उसके घरवाले रूबी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर छानबीन शुरू की. इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मृतका के पिता अमरनाथ की तहरीर पर कंचनपुर मटियारी गांव निवासी अजय कुमार रावत, उसके पिता अशोक और अजय की मां राजकुमारी गिरफ्तार कर लिया गया है.