भारी बारिश की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर शुक्रवार को छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे के एक दिन बाद गुजरात में “ठीक ऐसा ही हादसा हुआ है. गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिर गया है. भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया में कैनोपी (छतरी) गिर गई. फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली में सुबह-सुबह हुआ था हादसा
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की जान चली गई थी. हादसे में 6 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आकर कई कारें दब गईं. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय जब कारों पर लोहे के बीम गिरे तो अफरातफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाते हुए नजर आए.
27 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट की गिरी थी छत
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारी बारिश के बीच पानी जमा होने के कारण गुरुवार को डुमना एयरपोर्ट के परिसर में कपड़े की छतरी का एक हिस्सा ढह गया जिसके कारण नीचे खड़ी एक कार दब गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ‘कपड़े की छतरी ‘ड्रॉप एंड गो’ क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए लगाई गई थी. बारिश के कारण इसपर पानी जमा हो गया. पानी के भार से यह फट गई और पानी वहां खड़ी एक कार पर जोरदार तरीके से गिरा.’
सरकार ने सभी एयरपोर्ट के स्ट्रक्चरल ऑडिट के आदेश दिए
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट में छत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत और कम से कम 6 लोगों के घायल होने के बाद देश के सभी एयरपोर्ट के स्ट्रक्चरल ऑडिट का आदेश दिया है. अगले 2 से 5 दिन में निरीक्षण पूरा करके मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे टर्मिनल-1 पर हुई इस घटना के बाद टर्मिनल पर परिचालन स्थगित कर दिया गया है और वहां से संचालित होने वाली उड़ानों को टी-2 और टी-3 पर शिफ्ट कर दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक