कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश में सबसे तेज गति से बनने वाली ग्वालियर एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग से पानी का रिसाव हुआ है। दिल्ली, जबलपुर के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग से पानी रिसाव ने बिल्डिंग निर्माण में किए गए क्वालिटी मटेरियल और उसकी इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े किए। हालांकि ग्वालियर एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डिंग पूरी तरह से ऑपरेशनल है और पूरी तरह सुरक्षित भी है। जबलपुर और दिल्ली में हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सेफ्टी एसेसमेंट भी नई टर्मिनल बिल्डिंग का कराया जा चुका है।

दरअसल, ग्वालियर में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। जिसका असर ग्वालियर की नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग यानी की राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर भी पड़ा है। नई एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहरी पोर्च में बारिश के बाद छत से पानी का रिसाव हुआ। जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी मिली तत्काल नई टर्मिनल बिल्डिंग की छत से पानी के रिसाव को खत्म कराने का काम शुरू किया। हाई राइज क्रेन की मदद से रूफटॉप के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया।

डुमना एयरपोर्ट से Ground Zero Report: एक नहीं 3 जगह से हुआ ब्रेक, पहली बारिश में उखड़ी परतें, कल पोर्च गिरने से अधिकारी की कार हुई थी चकनाचूर

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कही ये बात

वहीं नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से पानी के पोर्च में रिसाव को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर काशीनाथ यादव का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मानसून को देखते हुए प्री मानसून असेसमेंट कराया गया था। इसके साथ ही जबलपुर और दिल्ली में एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देश पर पूरी बिल्डिंग का सेफ्टी असेसमेंट भी कराया गया। जिसके चलते एयरपोर्ट टर्मिनल ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। पानी के रिसाव की जो थोड़ी परेशानी सामने आई थी, उसको तत्काल एजेंसी के द्वारा ठीक कराया गया है। एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले पैसेंजर को लेकर किसी भी तरह की असुरक्षा का माहौल नहीं है। वहीं टर्मिनल की बिल्डिंग पूरी तरह से सुरक्षित है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: IGI Airport की छत गिरने से 6 लोग घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, देखें VIDEO

पोर्च एरिया में पानी रिसाव से खड़े हुए सवाल

गौरतलब है कि 500 करोड़ की लागत से बने ग्वालियर की नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में शामिल है। जबलपुर और दिल्ली में हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर के एयरपोर्ट पर सेफ्टी असेसमेंट चेक कराया था। लेकिन उसके बावजूद कुछ घंटे की बारिश के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में हुए पानी के रिसाव ने असेसमेंट पर भी सवाल खड़े किए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m