भोपाल। दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश की हवा भी जहरीली हो गई है. अब कई शहरों के लोगों जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो सकता है. खास तौर पर कोरोना मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है. इस जहरीली हवा से फेफड़े खराब हो सकती है. अगले पांच सालों में दिल्ली से बदतर हवा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 7 बड़े शहरों की होगी.

दरअसल नवंबर के 18 दिनों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 7 शहरों का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 300 से ऊपर पहुंच गया है. नवंबर महीने में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सिंगरौली, कटनी, सागर में वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जनक हालात रही है. ग्वालियर में सबसे ज्यादा AQI रहा है.

सियासी लड़ाई में भगवान राम की एंट्री: BJP विधायक बोले- कांग्रेस नेता आए तो घुटने तोड़ दो, पलटवार में पूर्व CM ने कहा- कोई मेरे घुटने तोड़ के दिखाए, MLA के घर जाकर करूंगा रामधुन 

ग्वालियर में इस महीने सबसे ज्यादा 9 नवंबर को 496 AQI दर्ज किया गया. भोपाल में 15 नंबरर को 329, इंदौर में 5 नवंबर को 319 और जबलपुर में को सबसे ज्यादा 13 नवंबर को 315 AQI रहा है. हवा में PM10 का मानक 100 के ऊपर खराब माना जाता है.

ऑनलाइन गांजा तस्करी मामला: Amazon के निदेशकों के खिलाफ FIR दर्ज, 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी 

बता दें कि लगातार प्रदूषण के चलते हवा जहरीली हो गई है. पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. इसके अलावा राज्यों में पराली जलाने की वजह से हवा ज्यादा जहरीली हो रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus