लखनऊ. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ के नामी स्कूल को भी धमकी मिली है. वृंदावन इलाके में एमिटी स्कूल से बच्चों को बाहर निकाला गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

लखनऊ के स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी की सूचना के बाद पुलिस उन स्कूलों में पहुंची है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. लखनऊ के वृंदावन इलाके में एमिटी स्कूल से बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित घर भेज दिया गया है. बता दें कि नोएडा के डीपीएस स्कूल को पूरी तरीके से खाली कर लिया गया है. सभी बच्चों को उनके पेरेंट्स के साथ घर वापस भेजा जा चुका है और बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम अपनी जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Pilibhit News : खेत में घुसा बाघ, काम कर रहे तीन किसानों पर किया हमला, तीनों की हालत गंभीर

सबसे पहले जांच की शुरुआत प्रिंसिपल रूम से हुई. इसके बाद सभी क्लास और स्कूल कैंपस में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड जांच कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल लिया था. बाहर पहुंचे पेरेंट्स को बच्चों को हैंडोवर किया गया. नोएडा के सेक्टर 30 में डीपीएस स्कूल में बुधवार सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ है. स्कूल को मिले एक ईमेल में बम होने की सूचना दी गई और बताया गया कि सिलसिलेवार तरीके से बम विस्फोट होंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक