रायपुर- पुलिस जवानों और कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उसे पूरा कर दिया. हमने जो कहा, सो किया.
बघेल ने ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों का डीए भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है. इसका लाभ एक अप्रैल के वेतन में शामिल होगा.
जो कहा, सो किया –
जन घोषणापत्र के वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।
साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों का डीए भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका लाभ एक अप्रैल के वेतन में शामिल होगा।#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 9, 2019