After Delivery Career Tips: Post-Pregnancy यानी डिलीवरी के बाद का सफर किसी भी मां के लिए आसान नहीं होता. प्रेगनेंसी (pregnancy) के दौरान शुरू हुई प्रॉब्लम्स डिलीवरी के बाद तक रहती हैं. इसके अलावा बच्चे की परवरिश, उसकी देखरेख का जिम्मा मां को खासतौर पर उठाना पड़ता है. ऐसे में कई लेडीज मां बनने से पहले अगर वर्किंग होती हैं, तो उनके लिए दोबारा करियर शुरू करना थोड़ा-सा चैलेंजिंग हो जाता है. एक लंबे टाइम गैप के बाद लेडीज का कॉन्फिडेंस भी थोड़ा-सा डगमगाने लगता है.

इसी के चलते कुछ लेडीज परमेनेंट हाउस वाइफ का ऑप्शन चूज कर लेती हैं. तो वहीं कुछ करियर ऑरिएंटेड वापिस से करियर शुरू करने का सोचती हैं. आज हम उन्हीं लेडीज के लिए कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं. जिससे उन्हें दोबारा अपना करियर शुरू करने में मदद मिलेगी.

पॉजिटिव रहें

एक लंबे टाइम गैप के बाद अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जाती हैं, तो परेशान न हों. अपनी सोच को बस पॉजिटिव रखें और इंटरव्यूअर को भी इस गैप को पॉजिटिव तरीके से ही समझाएं. अगर आप अपडेटेड होंगी तो आपका कॅरियर के प्रति जागरुक होना साफ नजर आ जाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप गैप ले चुकी हैं. इसलिए खुद की सोच को positive बनाकर ही आगे बढ़ें.

प्लानिंग के साथ लें गैप

अगर आप अपने बच्चे की परवरिश के अलावा अपने कॅरियर पर भी पूरा ध्यान देना चाहती हैं, तो प्रेगनेंसी के दौरान ही इसकी प्लानिंग कर लें कि कब तक आपको ब्रेक लेना है और उसके बाद कैसे नई शुरुआत करनी है. ज्यादातर प्रॉब्लम्स उनके साथ आती हैं, जिनकी कोई प्लानिंग नहीं होती. कोशिश करें कि बहुत लंबा गैप न हो.

खुद को अपडेट रखें

ज्यादातर लेडीज डिलीवरी के बाद बच्चे की परवरिश में इस कदर बिजी हो जाती हैं कि खुद को अपडेट रखना ही भूल जाती हैं. इसी कारण उनका कॉन्फिडेंस कमजोर होने लगता है. अगर आप दोबारा कॅरियर शुरू करना चाहती हैं, तो अपने फील्ड से जुड़ी हर जानकारी को लेकर खुद को अपडेटेड रखें.

वर्क फ्रॉम होम

कोरोना ने लोगों को वर्क फ्रॉम होम का नया कल्चर देकर काफी सहूलियत दे दी है. अगर आप बच्चे की देखरेख को लेकर ज्यादा सोचते हैं, तो आप डिलीवरी के बाद work from home का option ले सकती हैं. इससे आप बच्चों की देखरेख भी कर लेंगी और अपडेटेड भी रहेंगी.

तालमेल बनान सीख लें

यदि आप baby के बाद दोबारा काम शुरू कर रही हैं और आपको work from home का ऑप्शन भी मिल गया है तो इस से अच्छी बात कुछ हो ही नहीं सकती. ऐसे में आप baby care के साथ अपने काम के बीच तालमेल बनाना सीख लें, ताकि घर पर रहते हुए आपका काम आसान हो जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक