यश की फिल्म KGF देश के दर्शकों बेहद पसंद है यही कारण है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त हिट रही और मेकर्स को मोटी कमाई करके दी. अब यह फिल्म दूसरे देशों में भी रिलीज होने को तैयार है जिसे लेकर पूरी टीम बेहद एक्साइटेड है. यश के नाम एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है और इसे लेकर वे बेहद एक्साइटेड हैं, उन्होंने ट्विटर के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी है की फिल्म अब जापान में रिलीज होने वाली है.

बता दें की KGF को लोगों ने बेहद पसंद किया. ‘केजीएफ पार्ट 1’ 20 दिसबर 2018 को रिलीज हुई थी, रिलीजिंग के साथी दर्शकों की भीड़ ने फिल्म पर अपना जमकर प्यार बरसाया नतीजा यह रहा कि इसने 250 करोड़ का बिजनेस किया था. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …

इसके बाद ‘केजीएफ पार्ट 2’ 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई, दूसरे पार्ट ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब फिल्म के दोनों पार्ट जापान में 14 जुलाई को रिलीज होने जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब यश की कोई फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है. इसे लेकर यश और पूरी केजीएफ टीम बेहद उत्साहित है.

जापान के दर्शकों को दिया संदेश

देश के अलावा अब जापान के लिए यश प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए एक वीडियो शेयर किया है जो जापान के दर्शकों के लिए तैयार किया गया है. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …

फिल्म की रिलीज को लेकर ट्विटर पर यश ने जापान के दर्शकों लिए खास मैसेज शेयर किया है. यश वीडियो में ‘केजीएफ’ के बारे में बता रहे हैं. साथ वीडियो के एंड में वे जापानी दर्शकों से कह रहे हैं, Fasten Your Seatbelts फिलहाल ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के लिए यह बड़ी बात है और जापान में वे नया इतिहास रचने जा रहे है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें