फिल्म बैड न्यूज (Bad News) में विक्की कौशल के हिट ट्रैक ‘तौबा-तौबा’ को अपनी आवाज देने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होने वाले अपने भारत दौरे, ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’ टूर को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहे हैं. लेकिन उससे पहले उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है

करण औजला के खिलाफ लीगल केस

शो से पहले चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने करण औजला (Karan Aujla) के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें करण औजला (Karan Aujla) पर आरोप लगाया गया है कि उनका म्यूजिक शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफेसर ने करण से रिक्वेस्ट किया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के दौरान चिट्टा कुर्ता, फ्यू डेज, अधिया, बंदूक, अल्कोहल 2 और गैंगस्टा जैसे ट्रैक न गाएं. उन्होंने कहा कि ये उनके फैंस पर निगेटिव प्रभाव डाल सकते हैं.

मानहानि का मुकदमा करेंगे दायर

प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर करण औजला (Karan Aujla) अपने कॉन्सर्ट में इन गानों को गाते हैं, तो वह चंडीगढ़ के सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट (एसएसपी) और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट की अनुमति देने के लिए वे जिम्मेदार होंगे.

बता दें कि करण औजला (Karan Aujla) ने इस शिकायत पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इससे पहले दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी किया था और शराब का वाले गाना गाने पर रोक लगा दी थी.