देहरादून. प्रदेश में भारी बारिश के कारण आपदा से हुए नुकसान के दृष्टिगत सीएम धामी ने रविवार को सभी उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों, एनडीआरएफ, यूकेएसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही नदियों के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.
सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है. शासन-प्रशासन के साथ सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं साथ ही प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. बंद सड़क मार्गों को खोलने का कार्य भी निरंतर जारी है. विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए अधिकारियों को राशन, उपचार आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : पोंसारी में बादल फटने से फंसे 5 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इधर नानकमत्ता में सीएम धामी ने सुरक्षा उपाए करने के दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ में धौली गंगा जल विद्युत परियोजना की टनल को नुकसान पहुंचने एवं कुछ श्रमिकों के फंसे होने की सूचना भी मिली है, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी है. अब तक आठ श्रमिकों को बाहर निकाला जा चुका है, शेष श्रमिकों का रेस्क्यू जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें