नोएडा . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 जून को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे. नड्डा पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे. 

वह पार्टी के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, मौजूदा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सहभोज का आयोजन किया जाएगा. इसमें दो सौ से अधिक पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी शामिल रहेंगे.

इस बैठक में पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक और पुराने कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है. इनमें वे भी शामिल होंगे जिनके पास कभी कोई पद भी रहा होगा. ऐसे कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उनसे अनुभव लिया जाएगा. साथ ही पश्चिम यूपी में जमीनी हकीकत क्या है इसकी जानकारी जुटाई जाएगी.

टिफिन बैठक कई मायने में खास है. भाजपा जहां पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए उनके अनुभव का चुनाव में लाभ लेने का प्रयास कर रही है और साथ ही पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित किया जाएगा.

बता दे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की टिफिन बैठक पहले 3 जून को आगरा में होनी थी, लेकिन बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब टिफिन बैठक नोएडा में होने जा रही है. टिफिन बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अपने घर से टिफिन लाना होगा. बैठक के साथ यहां सभी लोग एक साथ लंच भी करेंगे.