एक्टर राजीव सेन (Rajeev Sen) से तलाक लेने के बाद टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर लिया है. वो कुछ समय पहले ऑनलाइन कपड़े बेचकर अपना घर चला रही हैं और बेटी को पाल रही थी. वहीं, अब उनकी लाइफ में हैप्पी फेज वापस आ गया है. चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपने दम पर नया घर खरीदा है.

चारु असोपा का नया घर

बता दें कि चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस को अपने नए घर का टूर भी कराया है. इस वीडियो में चारु के साथ उनकी बेटी जियाना भी नजर आ रही है, एक्ट्रेस ने अपने नए घर का नाम ‘घरौंदा’ रखा है. उनके वीडियो में खूबसूरत पेंटिग्स और फर्नीचर भी दिख रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बीकानेर में बसाई नई दुनिया

राजीव सेन (Rajeev Sen) से तलाक के बाद चारु असोपा (Charu Asopa) ने मुंबई छोड़ दिया और बीकानेर में अपने सपनों का आशियाना बनाया था. यहां वो ऑनलाइन सूट और साड़ी का बेचकर अपना गुजारा कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने मुंबई छोड़ दिया है, लेकिन मॉडलिंग और एड शूट के चलते मुंबई ट्रेवल करती रहेंगी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

आलीशान है Charu Asopa का घर

टीवी की फेमस एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपने नए घर में गृहप्रवेश भी कर लिया है. उनका घर बेहद आलीशान है, जिसमें उन्होंने क्रीम कलर का सोफा रखा है. अंदर और बाहर से देखने पर चारु असोपा (Charu Asopa) का नया घर काफी आलीशान दिख रहा है.