रामकुमार यादव,अंबिकापुर। शहर में गाय चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोर सड़क किनारे बैठी गाय को स्कार्पियो में डालकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. गाय मालिक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें : मान्यता का खेल: रावतपुरा सरकार के साथ देशभर में 7 मेडिकल कॉलेजों में ईडी की दबिश, लेन-देन के जुटाए जा रहे सबूत…

घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीचौक की है. सीसीटीवी में कैद फुटेज में नजर आ रहा है कि आधी रात को बिना नंबर वाले ब्लैक स्कार्पियो में आए गौ तस्करों ने पहले सड़क किनारे बैठी गाय को देखा. आस-पास कोई नजर नहीं आने पर गाड़ी को थोड़ा दूर ले गए, जिसके बाद एक गौ तस्कर ने गाय को बांधकर गाड़ी में डालकर ले गए. घटना का गवाह रहा गाय का बछड़ा अपनी मां के पीछे भी दौड़ा, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सका.
बहरहाल, गाय चोरी की इस अनोखी घटना पर गाय के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से गाय चोरों की तलाश में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

