भोपाल. मध्य प्रदेश के बरवानी में महाशिवरात्रि का दिन ड़ेढ़ हजार लोगों पर बेहद भारी पड़ा. एक आश्रम में बने प्रसाद को खाकर इन लोगों की हालत खराब हो गई. इससे भी बुरी हालत इनकी इलाज के दौरान हुई.

दरअसल बरवानी के एक आश्रम में महाशिवरात्रि का प्रसाद बांटा गया. प्रसाद में खिचड़ी बनी थी. सभी भक्तों ने उस प्रसाद को खाया. प्रसाद खाने के कुछ ही देर बाद सभी के पेट में दर्द होने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगी. इनमें ज्यादातर की हालत खराब होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में सबको नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

खास बात ये है कि अस्पताल एक साथ इतने मरीजों को भर्ती करने की हालत में नहीं था जिसके चलते जल्दबाजी में मरीजों को जमीन पर ही लिटाकर उनका इलाज करना शुरु कर दिया गया. लोगों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को भारी मात्रा में तैनात करना पड़ा.

इतना ही नहीं मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उनको दो प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल किसी मरीज की जान को कोई खतरा नहीं है लेकिन अस्पताल में मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज कराए जाने को लेकर लोगों में अस्पताल प्रशासन के प्रति खासा गुस्सा है.