देहरादून. 2013 की आपदा के बाद से चारधाम की यात्रा का सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिलने जा रहा है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. देहरादून और हरिद्वार में जून तक की ज्यादतर टैक्सियां बुक हो चुकी हैं. कुछ ट्रेवल एजेंसी संचालकों ने अब मई और जून की बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है. संचालकों का कहना है आपदा के बाद पहली बार इतनी ज्यादा एडवांस बुकिंग आई हैं.

टैक्सी संचालकों के चेहरे की लौटी रौनक

देहरादून शहर में 250 से ज्यादा ट्रैवल एजेसियां हैं, जिनके पास 1500 से ज्यादा टैक्सियां हैं, कोरोना संकट शुरू होने के बाद एजेंसी संचालकों का काम प्रभावित था. खुद के खर्चे निकालने मुश्किल हो रखे थे, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही संचालकों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. यात्री लगातार यात्रा को लेकर संपर्क कर रहे हैं, पर सीट फूल होने के कारण कुछ लोगों की बुकिंगें जुलाई में शिफ्ट कर दी हैं.

यात्रा किराया में हो रही मनमानी

चारधाम यात्रा का किराया राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने तय कर रखा है, लेकिन ट्रैवल एजेसियां ने खुद ही चारधाम का किराया तय कर रखा है, जो एसटीए के तय किराया से ज्यादा है, एजेसियों ने इनोवा का प्रतिदिन छह हजार, डिजायर का 4000, टैंपू ट्रैवलर 8000 हजार रुपये किराया तय कर रखा है. कुछ संचालक इससे ज्यादा रेट भी वसूल रहे हैं.

चारधाम यात्रा के लिए IRCTC का पैकेज

11 दिन के टूर में ट्रेन ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज के दौरान केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री आदि को कवर किया जाएगा. 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को कम से कम 58220 रुपये खर्च करने होंगे.

कैटेगरी किराया

अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी- 76590
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी- 60200
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 58220

कब से शुरू होगी यात्रा?
इस पैकेज के लिए यात्रा 14 जून 2022 पटना से शुरू होगी. यात्रियों को 14 जून को पटना से फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद दिल्ली से केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री ले जाया जाएगा. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं.

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
चारधाम जाने वाले टोल फ्री नंबर 0135-1364 और चार धाम कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100 के जरिये कोई भी जानकारी ले सकते हैं.

से भी देखे – अब 6 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, इस देश में मिली मंजूरी…