Former IPS Shivdeep Lande: पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे अब राजनेता बन गए हैं. आज मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वो खुद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवदीप लांडे ने बताया कि, राजनीति में आने का उनका उद्देश्य क्या है. साथ ही उन्होंने सियासी पार्टी का ऐलान करते ही पुलिसिया अंदाज में चेतावनी भी दी है.
‘360 डिग्री होगी कार्रवाई’
शिवदीप लांडे ने कहा कि, युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए उन्होंने ‘हिंद सेना’ बनाई है. युवाओं के लिए ही वो राजनीति में आए और युवाओं के साथ मिलकर वो आगे बढ़ेंगे. उन्होंने इस दौरान पेपर लीक करने वालों को चेतावनी भी दी और कहा कि, अगर हमारी पार्टी आई तो फिर कोई पेपर लीक करके दिखा दे. सब ठीक कर दिया जाएगा. 360 डिग्री कार्रवाई होगी.
‘चेहरा कोई भी हो, नाम शिवदीप लांडे होगा’
शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि, जो भी लोग ‘हिंद सेना’ से जुड़ेंगे, उन्हें तीन मूल सिद्धांतों मानवता, न्याय और सेवा का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी संवेदनशील सोच रखने वाले लोगों का मंच होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी करेगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि, चेहरा भले ही कोई और हो, लेकिन हर प्रत्याशी के पीछे नाम शिवदीप लांडे का होगा. फिलहाल, पार्टी बिहार के हर कोने में जाकर जनता की राय ले रही है और स्थानीय मुद्दों को समझ रही है.
सितंबर 2024 में दिया था पद से इस्तीफा
बता दें कि शिवदीप लांडे ने सितंबर 2024 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उस समय उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था. लेकिन जनवरी 2025 में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. अब वह पूर्व आईपीएस हो चुके हैं. बिहार में वह एक कड़क अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने के साथ ही कहा था कि, वह अब बिहार में ही रहेंगे और बिहार में रहकर किसी एक क्षेत्र को चुनकर बिहार के लोगों का सेवा करेंगे.
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अंगरक्षक ने बंद कमरे में खुद को मार ली गोली
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें