सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया. इसमें दसवीं में फेल होने के बाद भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित माधोसिंह में बहन के यहां रहने वाले छात्र ध्रुव यादव ने दोपहर को मीरजापुर-औराई मार्ग पर स्थित शास्त्री सेतु से गंगा में छलांग लगा दी. इससे पहले कि कोई गंगा में उतरकर उसकी जान बचाता तब तक छात्र डूब चुका था. शोरगुल होने पर पहुुंची कटरा और चील्ह पुलिस ने स्थानीय नाविकों को बुलाकर लापता छात्र की खोजबीन शुरू की.

भदोही जिले थाना औराई क्षेत्र के मनऊरवीर खम्हरिया गांव के रहने वाले ध्रव यादव अपने पिता के कही चलने जाने और मां शकुंतला की कुछ साल पहले मौत हो जाने के बाद इसी जिले के औराई थाना क्षेत्र के माधोसिंह में रहने वाली अपनी बहन प्रीती यादव के यहां आकर रहने लगा. यहां से वह खम्हरिया के पन्नालाल इंटर कोलज में 10वीं की पढ़ाई कर रहा था. इस बार वह दसवीं की परीक्षा दिया था. पास होकर 11वीं में जाने की इच्छा थी, लेकिन जब शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम आया तो उसमें ध्रुव यादव फेल हो गया.

इसे भी पढ़ें : UP Board 10th Result : किसान की बेटी ने किया कमाल, पूरे प्रदेश में हासिल किया चौथा स्थान, डॉक्टर बनना चाहती हैं आस्था पटेल

परिणाम देखने के बाद परेशान हो गया था ध्रुव

परिणाम देखकर वह काफी मायूस हो गया. घर गया और कुछ देर तक शांति से बैठा रहा. बहन से उसे ढांढस बंधाया कि कोई बात नहीं दोबारा पास हो जाएगा. लेकिन फेल होने का गम उसे इतना परेशान कर रहा था कि वह ऑटो पकड़कर सीधे कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री सेतु पर आया और पुल के फुटपात पर अपनी चप्पल नीचे उतारकर रेलिंग से छलांग लगा दी. यह देख आसपास मौजूद लोग शोर मचाने लगे. माैके पर पहुंची उसकी बड़ी बहन प्राती ने उसकी चप्पल देखकर उसकी पहचान अपने भाई ध्रुव यादव के रूप में कर रोने बिलखने लगी.