इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के कारण अस्पतालों के बेड फुल हैं. रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से लोग परेशान है. मरीजों के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है किंतु तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण चिकित्सा सुविधाएं कम पड़ रही है. इसी कमी को दूर करने शहर के कांग्रेस विधायकों ने 10 ऑक्सीजन जनरेटर मशीनें प्रदान की है.
मशीनें डीन सुमित शुक्ला को सौंपी
कांग्रेस विधायकों ने सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल को गुरुवार को 10 ऑक्सीजन जेनरेटर मशीनें दी है. यह मशीनें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय बाकलीवाल आदि ने डीन सुमित शुक्ला को सौंपी. इस अवसर पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे.
100 मशीनें दी जाएंगी
इस अवसर पर बताया गया कि अस्पताल को कुल 100 मशीनें दी जाएगी. इससे इंदौरवासियों सहित जिले के गरीब मजदूर लोगों को भी ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी. आज पहली खेप में 10 मशीनें दी जा रही है.
लोगों से मदद की अपील
बता दें कि इसके पहले फिल्म एक्टर सोनू सूद ने भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 10 मशीनें भेजने की जानकारी दी थी. उन्होंने लोगों से भी इस आपदा काल में हर संभव मदद में योगदान की अपील की है.