फिल्म गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू के बाद अब फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) को लेकर बुरी खबर मिल रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार, 22 जनवरी को हैदराबाद में निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के घर और कार्यालय पर छापे मार कार्रवाई किया है. छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई और कई घंटों तक चली है. खबर है कि सुकुमार हैदराबाद हवाई अड्डे पर थे, जब आयकर अधिकारियों द्वारा उन्हें उनके आवास पर वापस ले जाया गया, जिसके बाद छापेमारी की गई. इसके जांच के लिए 55 से अधिक टीमें तैनात की गई हैं. इससे ठीक एक दिन पहले ही निर्माता दिल राजू के घर भी आयकर विभाग की रेड पड़ी थी.
छापेमारी की वजह का खुलासा बाकी
बता दें कि सुकुमार (Sukumar) के घर हुए इस छापेमारी की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. आयकर के छापे ऐसे समय में पड़े हैं, जब सुकुमार (Sukumar) अपनी नई फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को मुख्य भूमिका में देखा गया है. ये फिल्म अब तक 18 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
दिल राजू की संपत्तियों पर भी हुई थी छापेमारी
मंगलवार को ही आयकर ने फिल्म निर्माता दिल राजू (Dil Raju) की संपत्तियों पर भी छापेमार कार्यालय किया था. विभाग ने एक साथ राजू के जुबली हिल्स और बंजारा हिल्स स्थित कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की है. इस दौरान उनके भाई शिरीष, बेटी हंशिता रेड्डी और अन्य रिश्तेदारों की संपत्तियों की तलाशी ली है. कथित तौर पर, दिल राजू (Dil Raju) की संपत्तियों पर आयकर छापे संदिग्ध कर चोरी और कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच का हिस्सा हैं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
55 से अधिक टीमें छापेमारी के लिए तैनात
बता दें कि आयकर विभाग की जांच पुष्पा 2: द रूल के प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स के निर्माता नवीन यरनेनी और रविशंकर येलामंचिली तक भी पहुंच गई है. राजू और मैथ्री मूवी मेकर्स से जुड़े आठ स्थानों पर तलाशी अभियान के लिए 55 से अधिक टीमें तैनात की गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक