एक-दूसरे के क्षेत्र में हवाई हमले करने के एक साल बाद, पाकिस्तान को अब ईरान दोस्त नजर आने लगा है। दोनों देशों के बीच कड़वाहट कम करने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ अपने फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ ईरान दौरे पर निकल गए हैं। पाकिस्तान का यह दौरा भारत के साथ उसके तनावपूर्ण रिश्तों के बीच हुआ है। दोनों ने ने ईरानी नेतृत्व से मुलाकात की है। पाकिस्तान ने यह मुलाकात गाजा पर इज़रायल द्वारा किये गए हमले पर इस्लामिक देशों की एकजुटता दिखाने के बहाने से की है।

हालांकि, पाकिस्तान ने यहां भी चालाकी दिखाने की कोशिश की और मुलाकात के बीच भारत और कश्मीर के साथ अपने हालिया संघर्ष के मुद्दे को उठाया। लेकिन ईरान के नेता, अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों में केवल इतना कहकर मामला सलटा दिया कि, ईरान को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद सुलझ जाएंगे।

West Bengal: नौकरी गंवाने वाले 24000 शिक्षकों के लिए सीएम ममता का बड़ा एलान, कहा- ’31 मई तक जारी होगी नई शिक्षक भर्ती अधिसूचना, पुनर्विचार याचिका भी दायर की’

ईरान की धरती से पाकिस्तान भारत के साथ शांति वार्ता के लिए गिड़गिड़ाया

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर, जल-बंटवारे और व्यापार सहित “लंबे समय से चली आ रही समस्याओं” का “समाधान खोजने” के लिए भारत के साथ बात करने के लिए तैयार है. द डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने कहा, “हम अपने पड़ोसी के साथ पानी के मुद्दे पर शांति के लिए बात करने के लिए तैयार हैं। हम व्यापार को बढ़ावा देने और आतंकवाद से निपटने के लिए भी बात करने के लिए तैयार हैं। हम शांति चाहते थे, हम शांति चाहते हैं और हम टेबल पर बातचीत के माध्यम से क्षेत्र में शांति के लिए काम करेंगे और अपने लंबित मुद्दों को हल करेंगे.. लेकिन अगर वे शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो हम दिखा देंगे कि हम वास्तव में गंभीरता और ईमानदारी से शांति चाहते हैं।”

‘केवल डायलॉग मारते है पीएम मोदी’ ; कांग्रेस ने पूछा – “पुंछ और पहलगाम हमले के आतंकी कहा गए?”

भारत-पाकिस्तान सीज़फायर पर ईरान ने क्या कहा ?

भारत-पाक संघर्ष को लेकर ईरान ने बहुत ही नपी-तुली प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम लीडर खामेनेई ने एक्स पर कहा, “हम पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष के खत्म होने से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच मतभेद सुलझ जाएंगे।”

ईरानी सरकारी मीडिया IRNA ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी युद्धविराम के लिए ईरान का समर्थन व्यक्त किया और विवादों को सुलझाने और अमन को बढ़ावा देने के लिए बातचीत की गुजारिश की है।

पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी कर रही थी ‘वट सावित्री पूजा’, इधर पति परमेश्वर ने घर में लगा ली फांसी

पाकिस्तान और ईरान ने एक दुसरे पर दागी थीं मिसाइलें

बता दें कि पिछले साल ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने पाकिस्तान की ब्लूचिस्तान इलाके में आतंकियों कैंपों पर मिसाइल दागे थे। इसके बाद पाकिस्तान ने खूब हाय-तौबा मचाई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m