
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी जमीन बेचकर पत्नी की पढ़ाया-लिखाया. लेकिन डिग्री हासिल करने के बाद पत्नी ने पति और बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली. फिलहाल पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. पूरे मामले की जांच जारी है.
धोखे की मिसाल बनी भरोसे की कहानी
जिले के शेखपुराडीह निवासी पंकज कुमार की शादी वर्ष 2020 में चौरबिगहा गांव में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी ने नर्सिंग की पढ़ाई करने की इच्छा जताई, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया जा सके. पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिए पंकज ने अपनी जमीन बेच दी और ग्वालियर के एक नर्सिंग कॉलेज में नामांकन करवा दिया. उसे उम्मीद थी कि उसकी पत्नी पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनेगी और परिवार का भविष्य उज्ज्वल होगा.
पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्नी ने एक प्राइवेट क्लिनिक में नौकरी शुरू की, जबकि पंकज पुणे स्थित एक कुरकुरे फैक्ट्री में काम करने लगा. दोनों की जिंदगी पटरी पर लौट रही थी. हालांकि इस बीच 3 फरवरी 2024 को अचानक पंकज की पत्नी गायब हो गई. पहले तो पंकज को किसी अनहोनी का शक हुआ, लेकिन जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, तो सच्चाई सामने आते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पति-बच्चों को छोड़ प्रेमी संग रचाई शादी
शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि, पंकज की पत्नी नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मा गांव निवासी टिंकू सिंह के साथ औंगारी मंदिर में शादी कर चुकी है. पुलिस ने जब उसे बरामद कर अदालत में पेश किया, तो उसने बयान दिया कि उसकी शादी जबरन करवाई गई थी और वह पहले से ही टिंकू सिंह से प्रेम करती थी.
आगे की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही पंकज के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. जिस महिला को सफल बनाने के लिए उसने अपनी जमीन तक बेच दी, सफल होने पर उसने उसी को धोखा दे दिया. पंकज ने कहा कि, मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, ताकि मेरी पत्नी आत्मनिर्भर बन सके और हमारा भविष्य सुधर सके, लेकिन उसने मुझे और हमारे बच्चे को बेसहारा ही छोड़ दिया.फिलहाल महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- ‘ऊपरवाला जब भी देता…’, महिला ने नॉर्मल डिलीवरी में एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, परिजनों में खुशी की लहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें