Prashant Kishore: पटना सिविल कोर्ट से बिना शर्त के जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया को संबोधित किया है. संबोधन के दौरान पीके ने कहा कि, कोर्ट ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए बिना किसी शर्त के बेल दिया है. मैं हमेशा कहता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है.

पुलिस ने मुझे बेउर जेल में नहीं रखा- पीके

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, ये आश्चर्यजनक है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस के अनुसार हमें सशर्त बेल दिया. हमने उस बेल को अस्वीकार किया. मैंने जेल जाना स्वीकार किया था. पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई, लेकिन मुझे वहां नहीं रखा, उनके पास मुझे रखने के लिए पेपर नहीं था.

उन्होंने कहा कि, कोर्ट का जब फाइनल निर्णय आया, उसमें बिना किसी शर्त के बेल मिली है. एक तरीके से हमारी उस बात पर मुहर लग गई है कि गांधी मैदान में बैठकर शांति पूर्ण सत्याग्रह किसी कानून का उल्लंघन नहीं है. पीके ने कहा कि, मेरा अनशन जारी था जारी है और जारी रहेगा.

ये बिहार के युवाओं की जिद है- पीके

अनशन की जगह को लेकर हुए सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा. शुरूआत गांधी मैदान से हुई है, तो ये बिहार के युवाओं की जिद है, नीतीश कुमार की जिद बनाम बिहार के युवाओं की जिद, जीतेगा तो बिहार का युवा ही. यहां के अफसर और नीतीश-भाजपा की सरकार भी जान ले. इस पूरे प्रकरण में मलाई खाने वाले भाजपाई एक शब्द भी नहीं बोले हैं.

जारी रहेगा अनशन- जनसुराज

प्रशांत किशोर के बेल पर छूटने के बाद जन सुराज पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए कहा कि, प्रशांत किशोर के सत्याग्रह के आगे झुकी व्यवस्था. कोर्ट ने दिया अनकंडीशनल बेल। जारी रहेगा अनशन। बंदे में है दम.

पटना पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि आज सोमवार (6 जनवरी) की सुबह पटना पुलिस ने गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया था. पीके बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे थे. उनकी मांग थी की बीपीएससी 70वीं की संयुक्त परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराकर फिर से परीक्षा ली जाए. गिरफ्तारी के बाद शुरू में उन्होंने शर्त के साथ 25 हजार का मुचलका भरने से इंकार कर दिया था. अंत में उनके वकिल ने मुचलका भरा, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दे दी.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान की सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, सड़क हादसे में हो चुकी है बेटे की मौत, पति और बेटी को भी…