स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी महिला विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत का ऑस्ट्रेलिया के हाथों महज 5 रनों से हार दिल तोड़ने वाला था. जीत के बेहद नजदीक पहुंच चुकी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने महज 5 रन से हराकर लगातार 7वीं बार टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस हार से भारतीय टीम की भरोसेमंद बैटर जेमिमा रोड्रिग्स काफी निराश हैं. हालांकि, उन्हें लगता है कि, आने वाला समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का होगा. शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत महिला क्रिकेट में विश्व स्तर पर अपना दबदबा बनाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2017 वनडे विश्व कप के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है. हालांकि, वह फाइनल का तिलिस्म अब तक तोड़ने में नाकाम रही है. भारत को 2017 वनडे विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी बार उसे बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.
जेमिमा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम काफी उम्मीद दिखा रही है, हम डटे हुए हैं और हम जानते हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है. हमारे हाथ में सिर्फ यही है कि हम कड़ी मेहनत करते रहें और भरोसा बनाए रखें. हम जानते हैं कि जब हमारा समय आएगा तो कोई भी इस टीम को नहीं रोक पाएगा. यह टीम महिला क्रिकेट में वर्षों तक दबदबा बनाएगी. अगर इस टीम की औसत उम्र देखें तो यह 24 वर्ष के करीब है. इसलिए मुझे लगता है कि हम इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा देंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक