भिलाई.  चरोदा में सीएम भूपेश बघेल के रोड शो को लेकर जाम लग गया था जहां पर बड़ी संख्या में गाडियां फंसी हुई थी. इसी जाम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी फंस गए. जाम में फंसने के बाद गाड़ी से उतरकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पुलिसकर्मियों पर भड़क उठे. पूर्व मंत्री ने पुलिसकर्मियों को ट्राफिक व्यवस्था को लेकर जमकर सुनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.  सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बृजमोहन चरोदा के प्रभारी हैं. प्रभारी होने के बावजूद भी वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो अब अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

निकाय चुनाव में भाजपा का सुपड़ा – सीएम भूपेश

सीएम भूपेश बघेल ने निकाय चुनाव को लेकर भी कहा कि पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 10 में से 10 सीटों में जीत दर्ज की थी. इस बार भी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस चुनाव में भी जनता भाजपा का सुपड़ा साफ करेगी. निकाय चुनाव में हार के डर से भाजपा के नेता तिलमिला रहे हैं.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी सीएम भूपेश ने निशाना साधा. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में पहले शत-प्रतिशत राशि मिलती थी और अब उसे भी कम कर दिया है. साथ ही हमारे राज्य के हक की राशि भी नहीं दे रहे हैं. जितनी भी असफलताएं हैं वह केंद्र सरकार की देन है.

देंखे वीडियो

https://youtu.be/SnaYpuuJgOU