दिल्ली. अक्सर कंपनियां अपने प्राडक्ट्स के साथ नए नए प्रयोग करती रहती हैं. कई बार कंपनियों के प्रयोग उनपर ही भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक प्रयोग कांडोम बनाने वाली कंपनी ने किया लेकिन फिलहाल उसके इस प्रयोग के लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं.
इन दिनों कांडोम बनाने वाली कंपनियां नए-नए फ्लेवर के कांडोम मार्केट में लांच कर रही हैं. कभी चाकलेट फ्लेवर, स्ट्राबेरी तो कभी बनाना जैसे फ्लेवर तो आम हो चले हैं. कांडोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स ने हाल ही में एक नया नवेला फ्लेवर लांच किया है. सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. अदरक फ्लेवर. शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि इस फ्लेवर में भी कांडोम मार्केट में आ सकता है.
आपने अदरक वाली चाय तो बहुत पी होगी लेकिन अब अदरक फ्लेवर का कांडोम भी मार्केट में लांच हो गया है. कंपनी ने भी ऐसा प्रयोग कर डाला जिसके मार्केट में आते ही लोगों ने मजे लेने शुरु कर दिए. दरअसल मैनफोर्स ने पिछले साल अचारी फ्लेवर का कांडोम लांच किया था. जिस पर भी कंपनी के खूब मजे लोगों ने लिए थे. वैसे इस फ्लेवर को लोग कितना पसंद करते हैं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस फ्लेवर के मार्केट में लांच होते ही सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.