ओडिशा के मयूरभंज जिले के शीमिलिपाल टाइगर रिजर्व में चार बाघ शावकों का जन्म हुआ. इन नए मेहमानों का नजारा रिजर्व के टी-17 इलाके में देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन अधिकारियों ने इन बाघ शावकों का हवाला तब दिया जब वे टाइगर रिजर्व के टी-17 क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. बेशक, जानकारी के मुताबिक इन शावकों का जन्म कुछ दिन पहले ही हुआ है और फिलहाल ये थोड़े बड़े हो गए हैं. इसकी जानकारी रेंज अधिकारी सिसिर बेहरा ने ट्वीट कर दी है.

 तदनुसार, शीमिलिपाल रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है. शीमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान का नाम इस क्षेत्र में उगने वाले लाल रेशमी कपास के पेड़ों की प्रचुरता के कारण पड़ा है. ज्ञात हो कि शीमिलिपाल टाइगर रिजर्व बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, गौर और चौसिंघा का घर है.