महाराष्ट्र में 10% मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई में आमरण अनशन कर रहे मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने सभी की चिंताए बढ़ा दी हैं. आज उनके अनशन का चौथा दिन है. आज चौथा दिन है जब उन्होंने अनाज का एक दाना तक नही खाया है. बीती रात 12 बजे डॉक्टरों की टीम ने मनोज जरांगे के स्वास्थ्य की जांच की. उनका ब्लड सैंपल लिया गया. जिसके माध्यम से उनके शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई. मेडिकल टीम ने बताया कि जरांगे अब पानी भी छोड़ने वाले हैं जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर है. डॉक्टरों ने उन्हें ORS और पानी पीने की सलाह दी है, लेकिन जरांगे पाटिल ने इससे साफ इनकार कर दिया. उनकी तबियत अब खराब होती जा रही है.
वहीं कल देर शाम मराठा आरक्षण समिति के सदस्य रह चुके मधुकर अर्धड की जरांगे पाटिल से मुलाकात हुई. पूर्व ब्यूरोक्रेट्स मधुकर अर्धड ने जरांगे पाटील से करीब 45 मिनट बातचीत की. उन्होंने मराठवाड़ा के पांच जिलों में मराठा कुणबी के ऐतिहासिक दर्ज रिकॉर्ड के सबूत पेश किए. उन्होंने हैदराबाद गजेट्स और मोडी लिपी के दस्तावेज जरांगे के सामने रखे. अर्धड ने दावा किया कि 35 से 40% रिकॉर्ड्स जो दर्ज किए गए हैं उनमें मराठा कुणबी दर्ज हैं, यह आरक्षण की लड़ाई में बड़ा आधार बन सकते हैं.
बेनतीजा रही अबतक की बातचीत
गौरतलब है कि, मनोज जरांगे पाटिल और सरकार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल के बीच शनिवार को मुंबई में हुई बातचीत बेनतीजा रही। फडणवीस सरकार ने जरांगे से सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे को बातचीत के लिए भेजा था लेकिन बात नहीं बन पाई। सेवानिवृत्त न्यायाधीश शिंदे मराठों को आरक्षण देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार (30 अगस्त) को इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक ढांचे के अंदर मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान खोजने के लिए काम कर रही है.
आंदोलन स्थल पर फैला कीचड़, BMC ने संभाला मोर्चा
वहीं दूसरी तरफ BMC ने आजाद मैदान में जमा कीचड़ और बरसात के पानी को हटाने के लिए आंदोलन स्थल पर पत्थर की गिट्टी डालकर उसे पाटने का काम किया. जरांगे पाटिल के आंदोलन स्थल पर बारिश से कीचड़ फैल गया था. बीएमसी ने 7 ट्रक खड़ी मंगवाकर वहां बिछवाई. स्वयंसेवकों ने इसे फैलाकर आंदोलनकारियों के लिए जगह को प्लेन किया. आंदोलन के चौथे दिन हलचल बढ़ गई है. जरांगे पाटील के पानी न पीने के फैसले से तनाव भी बढ़ गया है. आज इस पर राज्य सरकार अहम बैठक कर सकती है.
मुंबई में ट्रैफिक की स्थिति
मुंबई में आज ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है. ईस्टर्न फ्रीवे पर भी गाड़ियों की आवाजाही अब तक सामान्य है. आज ईस्टर्न फ्री वे पर आंदोलनकरियों के ट्रक टेम्पो को नहीं रोका जा रहा. जिससे फ्री वे से आ रही गाडियों की आवाजाही अब तक सामान्य है. हालांकि, आंदोलनकारियों की गाड़ियां बड़ी संख्या में मुंबई पहुंच रही हैं. वहीं नांदेड से आए मराठा आंदोलनकरियों ने रातभर चर्च गेट रेलवे स्टेशन पर डेरा डाला. यात्रियों के रास्तों पर चटाई बिछाकर सैकड़ों लोग स्टेशन परिसर में सोए. जहां गांव से लाया गया भोजन और आंदोलन की दृढ़ता दोनों ही साथ दिखे.
मनोज जरांगे पाटिल का आंदोलन आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया है. उनके स्वास्थ्य पर खतरा गहराता जा रहा है. आंदोलनकारियों का मुंबई की ओर रुख तेज है और सरकार पर दबाव बढ़ रहा है. आज सरकार की तरफ से जरांगे पाटिल से बात करने की पहल हो सकती है. कुछ मंत्री भी आकर जरांगे पाटिल से मिल सकते हैं. शिंदे कमिटी की आज मीटिंग भी होनी है.
मुंबई में यातायात व्यवस्था
मुंबई के मेट्रो सिनेमा जंक्शन पर मराठा आंदोलनकारियों का रास्ता रोक दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वो मुंबई को नहीं छोड़ेंगे. CSMT स्टेशन की ओर जाने वाली पूरी सड़कें पूरी तरह बंद हैं. मुंबई में आज जे.जे. फ्लाईओवर से मुंबई की ओर आने वाले वाहनों को मुंबई पुलिस आयुक्तालय होते हुए मेट्रो जंक्शन या चर्चगेट स्टेशन तक जाने की ही अनुमति होगी.
आजाद मैदान के मुख्य प्रवेश द्वार के पास मुंबई महानगर पालिका मार्ग जो मेट्रो जंक्शन से सीएसएमटी की तरफ आता है वो भी बंद रहेगा. इसके अलावा हजारीमल सोमानी रोड जो फैशन स्ट्रीट से सीएसएमटी की ओर आता है और आजाद मैदान से सटा है, वो भी बंद रहेगा. हुतात्मा चौक से सीएसएमटी की ओर आने वाले यातायात मार्ग में भी बदलाव किया गया है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मंत्रालय के सामने मैडम कामा रोड से मरीन ड्राइव जंक्शन तक का मार्ग भी बंद करने का निर्णय लिया है. मराठा प्रदर्शनकारियों द्वारा फ़्रीवे पर वाहन पार्क करने के कारण दो दिनों से बंद फ़्रीवे आज यातायात के लिए खुला रहेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक