शिखिल ब्यौहार, भोपाल। टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश ने एक बार फिर दिलदारी दिखाई है। गुजरात के बाद अब प्रदेश के बाघ राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी दहाड़ेंगे। मोहन सरकार ने इन राज्यों को 15 बाघ भेजने की सहमती दी है। सीएम मोहन यादव की सहमति के बाद आदेश भी जारी कर दिया गया है। सबसे अधिक 8 बाघ छत्तीसगढ़ को मिलेंगे। आदेश के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से राजस्थान को 4 मादा बाघ, ओडिशा को एक नर और 2 मादा बाघ दिए जाएंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ को 2 नर और 6 मादा बाघ दिए जाने को मंजूरी दी गई है।

MP में 785 से अधिक बाघ

मध्य प्रदेश में इस समय सर्वाधिक 785 बाघ मौजूद हैं। एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिला हुआ है। यहां सफेद बाघ (White Tiger) बाघ भी मौजूद हैं। प्रदेश के सर्वाधिक (100 से अधिक) बाघ बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हैं। हालंकि प्रस्ताव में तीनों राज्यों से अन्य वन्य प्राणी लेने का जिक्र नहीं किया गया है। एक प्रस्ताव में असम को बाघ के बदले जंगली भैंसे लेने की शर्त रखी गई थी। बता दें कि बीते दिनों गुजरात को शेर के बदले बाघ दिए गए थे। 

READ MORE: ‘कांग्रेस की लाइन ही विकास विरोधी’, जयराम रमेश के बयान पर भड़के CM डॉ मोहन, कहा- गरीबों की सेवा से ‘कांग्रेसियों’ के पेट में होता है दर्द 

मध्य प्रदेश का वन विभाग अब बाघ शिफ्टिंग की मंजूरी के लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन को प्रस्ताव भेजेगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही यह टाइगर दूसरे राज्यों को सौंपे जाएंगे। वाइल्ड लाइफ PCCF शुभोरंजन सेन ने बताया कि बाघ शिफ्टिंग में पूरी प्रकिया का पालन किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m