राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नगरीय प्रशासन विभाग के सफाई कर्मचारी भी अब 31 मई तक कोरोना योद्धा माने जाएंगे। इसे लेकर आज नगरीय प्रशासन और संचालनालय विभाग ने आदेश जारी किया है।
आदेश के तहत इस अवधि में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना अंतर्गत 50 लाख की राशि मृतक के दावेदार को भुगतान की जाएगी।
आपको बता दें इससे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही कोरोना योद्धा माना जाता था। अब सरकार ने स्वास्थ्य के साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी इसमें शामिल कर लिया है।