प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। पति ने अज्ञात कारणों की वजह से जहर खाकर जान दे दी, जिसके बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मामले की जांच में जुटी पुलिस सुसाइड नोट नहीं मिलने से पसोपेश में है. इसे भी पढ़ें : Railway News: किसने दिया रेलवे को नुकसान पहुंचाने का आदेश ? रायपुर के अनारक्षित टिकट काउंटर से नहीं बन रहा MST

चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव के बिसाहू सिंह (28 वर्ष) जहर सेवन कर अपनी जान दे दी. घटना का पता लगते ही उसकी पत्नी बैसाखीन बाई (26 वर्ष) ने भी अपनी जीवनलीला खत्म करने की ठानी और रस्सी के फंदे बनाकर घर में झूल गई. हालांकि उसको बचाने का पड़ोसियों ने प्रयास किया, लेकिन बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं जहर सेवन करने वाले बिसाहू को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. दंपती का एक पांच वर्षीय बेटा भी है.

इसे भी पढ़ें : ‘चिकन नेक’ को बायपास कर नई रेल लाइन के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों तक जुड़ेगा शेष भारत…

इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है. जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. चिल्फी थाना पुलिस ने दोनों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.