पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। गीदम हारम में नवा गारमेंट फैक्ट्री डेनेक्स का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में कपड़ा फैक्ट्री रोजगार का हब बनेगा.

सीएम ने उद्घाटन के दौरान कहा कि देश और विदेश में आपके जिले का प्रचार और प्रशंसा भी हो रही है. घुर नक्सली क्षेत्र में इतनी बड़ी कपड़ा की फैक्ट्री रोजगार के नये अवसर इससे मिलेंगे. हमारा प्रयास है कि इस तरह की 4 और नई फैक्ट्री दंतेवाड़ा में खुले. डेनेक्स जैसी कपड़ा फैक्ट्री रायपुर में भी नहीं है.

कपड़ा फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी फैक्ट्री का अवलोकन किया. उन्होंने फैक्ट्री में काम कर रही महिलाओं से चर्चा की. फैक्ट्री में काम कर रही महिलाओं ने उपहार स्वरूप डेनेक्स जैकेट और सीएम की तस्वीर बनी टीशर्ट भी सीएम को गिफ्ट की. इस दौरान उनके साथ सीएम के साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बस्तर सांसद दीपक बैज भी मौजूद थे.