स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में जब आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया, तो मुंबई इंडियंस की टीम भले ही एक रन से मैच जीतने में कामयाब रही, लेकिन जबतक चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वाटसन बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक हर किसी को यही लग रहा था कि सीएसके ये मैच आसानी से निकाल लेगी, लेकिन आखिरी ओवर में शेन वाटसन का आउट होना और फिर चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच हार जाना सभी को हैरान कर देने वाला रहा।
आईपीएल सीजन-12 के फाइनल मुकाबले में शेन वाटसन ने 59 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे, और फिर मैच के बाद हरभजन सिंह ने उनके पैर में खून की एक फोटो सोशल साइट पर शेयर की, जिसके बाद वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए, कि किस तरह से बल्लेबाजी के दौरान चोट लग जाने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए शेन वाटसन क्रीज पर संघर्ष करते रहे.