बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपना करियर में सभी संघर्ष करते हैं. किसी के हाथ सक्सेस आती है तो किसी को रिजेक्शन मिल जाता है. हाल ही में ईशा तलवार (Isha Talwar) ने एक मशहूर निर्देशक के ऑडिशन को याद किया था. वहीं, अब एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ अपने ऑडिशन से जुड़ी एक घटना को इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है.

अभिनव शुक्ला ने शेयर किया एक्सपीरियंस

बता दें कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जब मेरी रोर फिल्म रिलीज होने वाली थी, तो उस समय मुझे यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने का मौका मिला. मैं इसके लिए वहां पहुंचा और उन्होंने मुझे कहा, तुम दिखने में बहुत अच्छे हो, लेकिन तुम्हारे अंदर स्पार्क की कमी है. तुम ऑडिशन जरूर दे सकते हो लेकिन…’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

एक्टर ने इसी स्टोरी में आगे लिखा, ‘कुछ साल बाद मेरी मुलाकात संजय लीला भंसाली सर से उनकी अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह के लिए हुई. मुझे अच्छे से याद है कि भंसाली सर ने मेरी काफी ज्यादा तारीफ की थी और मुझसे कहा कि तुमने इतना कम काम क्यों किया है. मैंने तुम्हारा ऑडिशन देखा है और तुम्हारे अंदर बहुत प्रतिभा है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सलमान खान के साथ फिल्म करने वाले थे अभिनव शुक्ला

बता दें कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इस बात की जानकारी भी दी कि वह सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ इंशाल्लाह में काम करने वाले थे, जो बाद में बंद हो गई. इसके लिए ही उन्होंने संजय लीला भंसाली से मुलाकात की थी. उन्होंने इस बारे में लिखा, मुझे ऐसा लगता है कि इंसल्ट एक मौका होता है, उन लोगों से मिलने के लिए जो आपके टैलेंट की इज्जत करते हैं. हालांकि, उनकी यह फिल्म बाद में बंद हो गई. ऐसा अनुमान था कि अभिनव फिल्म में सलमान के साथ ही स्क्रीन शेयर करने वाले थे.