अगरतला. त्रिपुरा में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां रैली और राजनीति कर राज्य के चुनावी माहौल गर्माने में जुटी हैं. राजनीति का असर कुछ लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है.
त्रिपुरा के शांतीबाजार इलाके के मोईदातिला गांव में 25 मुस्लिम परिवारों ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया था. गांव में करीब 100 मुस्लिम परिवार हैं. भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने बताया कि हम कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए हैं. हमारे फैसले से खफा दूसरे मुस्लिम परिवारों ने घोषणा कर दी कि हम गांव की मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकते. हमसे कहा गया कि जब तक हम हिंदूवादी पार्टी के सपोर्टर रहेंगे तब तक इस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी.
आखिरकार गांववालों के फैसले से परेशान इन मुसलमानों ने गांव में ही टीन की मस्जिद बनाई. इस मस्जिद के लिए अलग इमाम भी नियुक्त किए गए हैं. जिनका खर्च भाजपा में शामिल हुए 25 मुस्लिम परिवार उठाते हैं. भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम परिवार के सदस्य कहते हैं कि त्रिपुरा में लेफ्ट की सरकार पिछले 25 साल से है और हमें यहां कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हम चाहते हैं कि यहां भाजपा सत्ता में आए और हमारी जिंदगी आसान बनाए.
दरअसल त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. यहां सत्ता में आने के लिए जहां लेफ्ट पूरी कोशिश कर रही है वहीं भाजपा भी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है.