स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के आगामी नए सीजन के लिए अभी हाल ही में ऑक्शन हो चुके हैं. जहां कई युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजी टीमों ने बड़ा पैसा खर्च किया है, और ये सभी खिलाड़ी सुर्खियों में भी रहे.
आईपीएल ऑक्शन के दौरान सिक्सर किंग युवराज सिंह भी सुर्खियों में रहे. पहले तो युवराज सिंह ने अपना बेस प्राइस घटा दिया, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आए, फिर जब ऑक्शन शुरू हुआ तो उन्हें पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला. इसे लेकर सुर्खियों में रहे, और फिर जब दूसरे राउंड के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने युवी को अपनी टीम में शामिल किया तब सुर्खियों में रहे.
युवराज को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
आईपीएल के नए सीजन में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते नजर आएंगे, युवी को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में खरीदा है.
मुंबई में जाने के बाद बोले युवी
मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के बाद युवी ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि उन्हें पहले राउंड के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है. युवराज सिंह ने कहा दूसरे राउंड में बिकने के बाद उन्हें कोई निराशा नहीं हुई क्योंकि उन्हें पता था कि उन्हें पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है. पहले राउंड में फ्रेंचाईजियों की नजर युवा खिलाड़ियों पर ही रहती है. युवी ने कहा मुझे भी पता है कि मेरा करियर अब अंतिम पड़ाव पर है.
मुंबई इंडियंस से जुड़कर खुश हैं युवी
हलांकि युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस से जुड़कर खुशी जताई है, युवी ने कहा मुंबई में उन्हें बिल्कुल घरेलू माहौल मिलेगा. इस टीम में जहीर खान , सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा हैं, जिनके साथ मैंने बहुत क्रिकेट खेला है, और अब इनके साथ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.