नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस ने इसी साल होने वाले अन्य विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के सीनियर लीडर्स को दिल्ली बुलाया है. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें से दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है.
एमपी में भी जीत के बाद कांग्रेस बगावत का शिकार बन गई थी. इस बार पार्टी चुनावी जीत को रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस की कोशिश है कि बगावत से एमपी में मिले सबक के बाद इस बार यहां फिर से जीत दर्ज की जाए. साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करने के साथ तेलंगाना में भी परचम फहराया जाए.
गौरतलब है कि इसी वर्ष नवंबर- दिसंबर के महीने में इन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. कर्नाटक में सरकार गठन के बाद कांग्रेस का पूरा फोकस अब चुनावी राज्यों में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले एक महीने से अपने गृह राज्य कर्नाटक के चुनाव में व्यस्त थे और चुनाव की पूरी कमान संभाली हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. किसी भी प्रकार का उनके खिलाफ माहौल नहीं है, इसलिए वहां कांग्रेस रिपीट कर सकती है.
एमपी में शिवराज के खिलाफ माहौल से उम्मीद
वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए मुश्किलें कम नहीं हैं. शिवराज सिंह के खिलाफ यहां माहौल दिखता है. कांग्रेस मजबूती सेजमीन पर पकड़ बनाने में लगी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दोनों बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बेहतर तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.
राजस्थान में भी कांग्रेस को उम्मीद है की प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार की स्कीम काफी अच्छी हैं. यहां चुनौती पार्टी में चल रहे गतिरोध को जल्द ख़त्म करने की है. एकजुट होकर लड़ेंगे तो वापस सरकार बनाने की उम्मीद है.
तेलंगाना में क्या रेवंत रेड्डी पार लगाएंगे कांग्रेस की नाव
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में पार्टी को मिली जीत का असर तेलंगाना में भी देखने को मिल सकता है. तेलंगाना का नेतृत्व तेज तर्रार नेता रेवंत रेड्डी कर रहे हैं और वह युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. वह तेलंगाना में केसीआर सरकार के खिलाफ कई बड़ी जनसभा कर चुके हैं.
- Shani Ardha Chandra Yog: शनि के अर्धकेंद्र योग से इन 3 राशियों को मिलेगा बंपर फायदा, हो जाएं तैयार…
- शहर सरकार : रायपुर निगम की महापौर की सीट महिला के लिए आरक्षित होते ही दावेदारों में लगी होड़, जानिए कौन-कौन हैं रेस में…
- दर्दनाक मौत: गजराज ने दंपति को पटक-पटककर मार डाला, दहशत में आए लोग
- महापौर के लिए कांग्रेस नेताओं की पत्नियों की दावेदारी का विरोध, महिला कांग्रेस ने PCC चीफ को लिखा पत्र, कहा – सक्रिय कार्यकर्ताओं को दें प्राथमिकता
- न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने संन्यास लेकर चौंकाया, ठोक चुका है डबल सेंचुरी…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक