मुंबई. IPL के 30वें मुकाबले में सोमवार को काफी रोमांचक मैच देखने के मिला है. राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने थे, जिसमें महज 7 रन से KKR की टीम ने इस मैच को गंवा दिया. IPL 2022 में अच्छी शुरुआत के बाद KKR की यह लगातार तीसरी हार थी. हाथ में आ चुकी जीत के बाद मैच गंवाने से टीम और उनके फैंस के लिए काफी निराश हैं. ऐसे में टीम के मालिक शाहरुख खान ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है.
राजस्थान से मिली हार के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आप सभी ने बहुत अच्छा खेला है. श्रेयस अय्यर, आरोन फिंच और उमेश यादव की कोशिशें शानदार थीं. मैं सुनील नरेन को KKR के लिए 150वें मैच खेलने और ब्रेंडन मैक्कुलम को उनकी यादगार पारी के 15 साल पूरे होने पर बधाई भी देता हूं. मैं जानता हूं कि हम हार गए हैं लेकिन अगर हमें हारना ही है तो इस तरह लड़कर हारना एकमात्र सही तरीका है. अपना हौसला बनाए रखें.
वहीं, मैच हालने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि ‘हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उस हिसाब से हम बहुत अच्छे रन-रेट के साथ लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. फिंच ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया लेकिन उनके आउट होने के बाद हम थोड़े धीमे हो गए. लेकिन यह सब खेल का हिस्सा होता है. मेरी कोशिश थी कि मैं आखिरी तक बल्लेबाजी करूं और दूसरे छोर से बल्लेबाज पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाना शुरू करे. आज रात के मुकाबले में ओस की कोई भूमिका नहीं थी. यह पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में जोरदार वापसी करेंगे.’
इसे भी पढ़ें – मैच हारने के बाद भी श्रेयस अय्यर का दिखा स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए की टीम की तारीफ…
बता दें कि मैच में KKR कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (103) के शानदार शतक, पडिक्कल (24), सैमसन (38) और हेटमायर (26) की छोटी-छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियों की बदौलत 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…
इसके जवाब में आरोन फिंच (58) और श्रेयस अय्यर (85) की पारियों ने कोलकाता को जीत के काफी नजदीक तक पहुंचाया, लेकिन मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते 16वें ओवर में गेम पलटा और आखिर में राजस्थान ने यह मैच 7 रन से जीत लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें