राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ग्रामीण पथ विक्रेताओं को शिवराज सरकार द्वारा शुक्रवार को एक-एक हजार रूपए सहायता राशि अनुदान स्वरूप दी जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 6 लाख हितग्राहियों को सामूहिक रूप से सहायता राशि का वितरण 28 मई को वर्चुअल समारोह में करेंगे. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान कई छोटे-छोटे व्यवसाय प्रभावित हुए हैं. इस स्थिति में पथ-विक्रेताओं को तत्काल राहत पहुंचाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. 28 मई को शाम 4 बजे सिंगल क्लिक से खातों में सीधे राशि डाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : कोरोना संक्रमण से एमपी को राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 1977 नए संक्रमित, 70 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत अब तक 2 लाख से अधिक ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंद पथ विक्रेताओं को राज्य शासन की गारंटी पर 10-10 हजार रूपये का ऋण देकर लाभान्वित किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें ः Cyclone Yaas का MP में असर, इंदौर के साथ इन जिलों में हुई तेज बारिश

राज्य शासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रारंभ की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पथ विक्रेता व्यवसाइयों को 10 हजार रूपए तक बैंक से कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराने में सहयोग करना, नियमित ऋण वापसी को प्रोत्साहित करना तथा छोटे उद्यमियों को व्यापार-व्यवसाय में प्रशिक्षण में सहयोग देना है. योजना में राज्य शासन द्वारा प्रति हितग्राही को रू.10 हजार तक के ऋण पर 14 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति की जाएगी. साथ ही योजना में राज्य शासन की क्रेडिट गारंटी का प्रावधान है. इस योजना के पात्र हितग्राहियों को स्टाम्प ड्यूटी के प्रयोजनों से भी मुक्त रखा गया है.

इसे भी पढ़ें ः POLITICS : महिला कांग्रेस ने सीएम शिवराज के नाम डाक से भेजी चूड़ियां

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें