कोलकाता। कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. सुष्मिता देव टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं.

बता दें कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को अपनी इस्तीफा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था. इसमें उन्होंने कांग्रेस से अपने तीन दशकों के संबंध का जिक्र करते हुए पार्टी, उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस यादगार सफर में साथ देने के लिए आभार जताया. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी का व्यक्तिगत तौर पर सुझाव और मार्गदर्शन देने के लिए आभार जताया था.

इसे भी पढ़ें : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा- सूत्र

राज्यसभा सीट के लिए बिठाया गणित

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है गृह राज्य असम के साथ-साथ पूरे उत्तर-पूर्वी प्रदेशों में कांग्रेस की घटती पकड़ की वजह से सुष्मिता देव ने इस्तीफा दिया है. वहीं दूसरी ओर टीएमसी बंगाल में मजबूती से जमने के साथ अब त्रिपुरा के रास्ते उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में पैठ बनाने में जुटी हुई है. इस रणनीति में सुष्मिता देव न केवल फिट बैठेंगी, बल्कि उन्हें बंगाल के रास्ते राज्यसभा में जाने का अवसर भी मिल सकता है.