वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) को घर से बेघर कर दिया गया है. शो के होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उन पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी. शो से बाहर आने के बाद अब चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने इसका करारा जवाब दिया है.
चंद्रिका ने अनिल कपूर को दिया जवाब
चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने कहा कि ‘इस पर, मैं सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं और वो यह है कि विक्टिम कार्ड खेलने का मतलब यह है कि हर चीज में सिंपैथी लेना. घर के अंदर रहने के दौरान मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया. मैं हर बात पर रोते हुए कैमरे के पास नहीं जा रही थी, न ही मैंने किसी से सिंपैथी पाने की कोशिश की. मैं अपने जीवन पर ध्यान केंद्रित करती थी और अगर मुझे लगता था कि कुछ गलत है तो मैं बोल देती थी.’ Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
चंद्रिका ने खोली बिग बॉस के मेकर्स की पोल
वहीं पायल मलिक ने भी एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें पायल ने कहा कि उन्होंने अरमान और कृतिका को कई सारे कपड़े भेजे हैं. मगर वह उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. पायल मलिक ने चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) से पूछा, ‘एक बात बताइए, बाकी कंटेस्टेंट के कपड़े नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन सना मकबूल के बराबर पहुंच रहे हैं, ऐसा क्यों?’ इसके जवाब में चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने कहा, ‘उस घर में सिर्फ एक ही इंसान को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है. मतलब सभी लोगों के साथ आप वो करो न. मेरे भी कपड़े नहीं आ रहे थे, ना कृतिका के जा रहे हैं. बस एक इंसान के खूब कपड़े आ रहे हैं. वो लोग कंटेस्टेंट्स को परेशान करना चाहते है कि बंदा मांगते-मांगते इरिटेट हो जाए और हंगामा कर दे.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
बता दें चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचती हैं, जिससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिली है. शो में आने से पहले वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, लेकिन बिग बॉस हाउस में वो ज्यादा फेम नहीं हासिल कर पाईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक