इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना जिला चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है। यहां उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व भी है। जो देश दुनिया में बाघों के लिए जाना जाता है। वही इन जंगलों में खूंखार वन्यजीव भी है जो आए दिन लोगों पर हमला करते रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला। जहां खेत जा रहे एक आदिवासी किसान पर झाड़ियों में छिपे बैठे भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि भालू के हमले के बाद आदिवासी किसान ने भी हिम्मत नहीं हारी और काफी जद्दोजहद करके अपनी जान बचाई।
मामल विश्रामगंज रेंज के पाठा का है। जहां रोज की तरह 40 वर्षीय किसान पट्टू आदिवासी निवासी गुढ़हा अपने खेत जा रहा था। इसी द्वारान रास्ते में झाड़ियों में छिप कर घात लगाएं बैठे खूंखार भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह किसान ने अपनी जान बचाई और वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी।
जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खून से लतपथ किसान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है। वही घटना में किसान के हांथ में गंभीर चोट आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें