![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. दिल्ली सेवा बिल लोकसभा के बाद सोमवार को राज्यसभा से भी पास हो गया है. राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी के वोट न देने पर आरएलडी ने सफाई दी है. आरएलडी नेता समरपाल ने कहा जयंत चौधरी की पत्नी का ऑपरेशन हुआ था, इस वजह से वह राज्यसभा नहीं पहुंच पाए.
उन्होंने कहा जयंत चौधरी वोट देना चाहते थे, लेकिन पहुंच नहीं पाए. राज्यसभा में जयंत का वोट न देना बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना है. जयंत चौधरी के इंडिया एलायंस से बाहर होने की चर्चा भी तेज हो गई थी. उन्होंने कहा कि आरएलडी इंडिया गठबंधन के साथ है. बता दें, इंडिया गठबंधन में शामिल आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थे.
इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश पर रोक वाली याचिका खारिज, ASI सर्वे के 5वें दिन का कार्य शुरू
बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया है. राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर लंबी बहस के बाद वोटिंग कराई गई. बिल के समर्थन में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े. इसके साथ ही दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में भी पास हो गया. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा. बिल के पास होने के साथ ही दिल्ली की मुख्य प्रशासनिक शक्तियां केंद्र सरकार के पास होंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक