इंदौर। आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फिर जरूरत के समय सुनियोजित अर्धशतकीय पारी खेली जिससे भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के साथ आईसीसी टीम रैकिंग में भी नंबर एक स्थान हासिल किया। इस सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखकर अॉस्ट्रेलिया फैंस के साथ कई दिग्गज क्रिकेटर भी नराज है।

सूत्रों के अनुसार कमेंट्री टीम में शामिल डीन डोन्स और ब्रैड हॉग ने टीम इंडिया के खिलाफ इंदौर में सीरीज गंवाने पर टीवी, लैपटॉप और कंप्यूटर तोड़ डाले। दरअसल, इंदौर वनडे में हार के बाद डीन जोंस और ब्रैड हॉग यहां के भड़ास कैफे में मौजूद थे, इस कैफे में लोगों को अपनी भड़ास निकालने की पूरी छूट हैं। कैफे में टीवी, कंप्यूटर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे जाते हैं, ताकि लोग उन्हें तोड़कर अपने गुस्से पर काबू पा सकें और डीन जोंस भी खुद को रोक नहीं पाए और मजाक में यहां रखे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स को अपना निशाना बनाया। बता दें कि अॉस्ट्रेलिया लगातार वनडे में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही।