चंडीगढ़. पंजाब के सीएम भगवंत मान के बाद अब एक और कलाकार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। यह कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा के नामी कलाकार करमजीत अनमोल हैं जो अपना राजनीतिक करियर शुरू करने जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, करमजीत अनमोल फरीदकोट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि करमजीत अनमोल को पहली बार राजनीतिक मैदान में लाया जा रहा है। आपको बता दें की इसके पहले राजनीति में आने से पहले सी.एम. भगवंत मान खुद भी एक कलाकार थे जो कॉमेडी किरदार ‘जुगनू’ के जाए घर-घर में मशहूर हो चुके थे।

मान के थे करीबी

आपको बता दें कि सी.एम. भगवंत मान और करमजीत अनमोल का रिश्ता बेहद खास है। करमजीत अनमोल अपने शुरुआती करियर के दौरान भगवंत मान, बीनू ढिल्लों और देव खरोड़ के साथ कॉमेडी करते थे। ये सभी ‘जुगनू हाजिर है’, शो में कॉमेडी करते थे। उनका ये शो काफी सुपरहिट साबित हुआ था। अब देखने वाली बात यह है की मान के बाद जनता इस नए कलाकार को एक राजनीतिक उम्मीदवार के रूप में कितना पसंद करती है और कितना सफल बनाती है।